विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2012

बढ़ते बलात्कार के मामले : खाप ने दिया कम उम्र में विवाह का सुझाव

चंडीगढ़: हरियाणा में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के बीच राज्य की खाप पंचायतों ने एक अनोखा सुझाव दिया है और उसका कहना है कि विवाह की उम्र सीमा में कमी की जानी चाहिए जिससे ऐसे अपराधों पर काबू पाया जा सके। वहीं कांग्रेस के अनुसार ऐसी घटनाओं के पीछे ‘षडयंत्र’ है।

उधर, किशोरियों के साथ बलात्कार की घटनाओं से चिंतित राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने हस्तक्षेप करते हुए राज्य सरकार से हर ऐसे मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

खाप के एक प्रतिनिधि सूबे सिंह ने कहा, ‘लड़के और लड़कियों की शादी 16 साल की उम्र में हो जानी चाहिए ताकि वे पथभ्रष्ट नहीं हो सकें। इससे बलात्कार की घटनाओं में कमी आएगी।’

खाप के एक अन्य सदस्य ने कहा, ‘बच्चों के बड़े होते ही उनमें यौन आकांक्षाएं आने लगती हैं लेकिन जब वे पूरी नहीं होती हैं तो वे पथभ्रष्ट हो जाते हैं। इस वजह से शादी के लिए कोई न्यूनतम उम्र सीमा नहीं होनी चाहिए।’

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में एक महीने के अंदर बलात्कार की 12 घटनाएं सामने आई हैं।

इस बीच, जींद जिले के सच्चाखेड़ा गांव में एक दलित लड़की से बलात्कार मामले में मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में आरोपी दो अन्य लोगों को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी और पीड़िता के पडोसी प्रदीप एवं नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बढ़ते बलात्कार के मामले, Rape Cases, खाप, Khap, कम उम्र में विवाह का सुझाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com