विज्ञापन
This Article is From May 02, 2011

लापता हेलीकॉप्टर के बारे में मिला 'कुछ' सुराग

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू को लेकर शनिवार को लापता हुए हेलीकॉप्टर के बारे में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के उपग्रहों से मिले चित्रों से कुछ सुराग मिल सकता है। इसरो ने सोमवार को दावा कि तवांग जिले के सेला पास के नजदीक नगरजिजी में धातुयुक्त कुछ चीजें मौजूद हैं। संसदीय कार्य मंत्री वी. नारायणसामी ने पत्रकारों से कहा, "इसरो के मुताबिक नगरजिजी में कुछ चमकीले धातु युक्त चीजें देखी गई हैं और इस बारे में सही स्थिति का पता बचाव दल के वहां पहुंचने के बाद ही लग पाएगा।" बचाव दल के इस 13,700 फुट की ऊंची चोटी पर मंगलवार को दो बजे तक पहुंचने की सम्भावना है। मंत्री ने कहा, "इस क्षेत्र के लिए टीम तैयार कर ली गई है, लेकिन वह मंगलवार को दो से तीन बजे तक पहुंच पाएगी।" इस बीच भारतीय वायु सेना ने कहा कि दो सुखोई विमानों से लिए गए चित्रों में भुटान की सीमा में विमाननुमा किसी चीज के होने के संकेत मिले हैं। पूर्वी एयर कमांड के प्रमुख एयर मार्सल केके नोहवार ने शिलांग में कहा, "सुखोई 30 विमानों ने इसरो की सहायता से कुछ चीजें हासिल की है जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है।" इससे पहले अरुणाचल प्रदेश से सांसद तकम संजय ने आईएएनएस से कहा, "लापता हेलीकॉप्टर के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है, लेकिन इसका पता लगाने के लिए सभी प्रयास जारी हैं।" आपदा प्रबंधन टीम ने खोज अभियान के लिए तीन स्थानों, इगलेनेस्ट वन्यजीव अभयारण्य, राज्य के पश्चिमी कामेंग जिले में नागाजेन तथा भूटान के ट्राशियांगत्से जिले में मोदी के एक छोटे से गांव को चिह्न्ति किया। उनके अनुसार इन तीनों स्थानों पर हेलीकॉप्टर के उतरने या दुर्घटनाग्रस्त होने की अधिक आशंका है। एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, "हेलीकॉप्टर को ढूंढ़ निकालने के लिए खोज अभियान तीन क्षेत्रों पर केंद्रित है। ये तीनों स्थान उपग्रह से मिले चित्रों और अन्य स्थानीय रिपोर्ट के आधार पर चिह्न्ति किए गए हैं।" इस बीच, हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए बेहद खराब मौसम के बावजूद वायु सेना के चार हेलीकॉप्टरों ने सोमवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन खराब मौसम के कारण दो घंटे बाद ही उसे इस अभियान को रोक देना पड़ा। वरिष्ठ नेताओं, पुलिसकर्मियों, अर्द्धसैनिक बलों, नागरिक अधिकारियों का एक दल कामेंग जिले के बोमडिला में खोज अभियान पर नजर रखने के लिए गया है। वरिष्ठ मंत्री नबाम टूकी ने कहा, "अभी तक लापता हेलीकॉप्टर के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के सैकड़ों जवान तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। भूटान के सहयोग से भी अभियान चलाया जा रहा है।" उधर, तवांग क्षेत्र के कांग्रेस विधायक तसेवांग धोनदूप ने कहा, "हम हेलीकॉप्टर और उसमें सवार लोगों के बारे में कुछ सूचना मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। अच्छी खबर को लेकर लगातार प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं।" हेलीकॉप्टर में सवार एकमात्र महिला येशमी लामू धोनदूप की छोटी बहन हैं। उन्होंने कहा, "वह हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री के साथ सवार थी और कुछ चिकित्सकीय जांच के लिए ईटानगर जा रहीं थी।" राज्य के एक समाजिक कार्यकर्ता बमन फेलिक्स ने कहा, "सभी लोग मुख्यमंत्री और चार अन्य लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम राज्यपाल से भी उनके द्वारा हेलीकॉप्टर के सुरक्षित उतरने को लेकर (शनिवार को) दिए गए बयान पर स्पष्टीकरण चाहते हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लापता, हेलीकॉप्टर, सुराग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com