विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

केरल : पलक्कड़ आईआईटी में कामकाज शुरू, उद्धाटन समारोह माह के अंत में

केरल : पलक्कड़ आईआईटी में कामकाज शुरू, उद्धाटन समारोह माह के अंत में
स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
पल्क्कड़: केरल के पलक्क्ड़ में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने सोमवार से काम करना शुरू कर दिया है। अभी इसका संचालन अस्थायी परिसर में हो रहा है। इससे केरल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय शुरू हो गया है।  

आईआईटी-पी परिसर खुलने के अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से छात्रों को संबोधित किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परिसर का उद्धाटन समारोह इस महीने के अंत में होगा।

अपने संबोधन में ईरानी ने छात्रों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि परिसर में उनकी गतिविधियों से समाज को लाभ मिले। नए परिसर में 117 छात्रों को दाखिला मिला है, जिनमें से ज्यादातर उत्तरप्रदेश के हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पल्क्क्ड़, केरल आईआईटी, पलक्क्ड़ आईआईटी, केरल में आईआईटी, स्मृति ईरानी, Palakkad, Kerala Iit, Palakkad Iit, Iit In Kerala, Smriti Irani