विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 02, 2020

केरल का सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं को स्पीड पोस्ट से भेजेगा प्रसादम

केरल के पोस्टल सर्कल ने इसके लिए त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड के साथ समझौता किया है. अब श्रद्धालु स्वामी प्रसादम का पैकेज किसी भी पोस्ट ऑफिस से केवल 450 रुपए प्रति पैकेट देकर बुक कर सकते हैं.

Read Time: 3 mins
केरल का सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं को स्पीड पोस्ट से भेजेगा प्रसादम
पोस्टल विभाग स्वामी प्रसादम को लोगों के दरवाजे तक पहुंचाएगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

पोस्ट विभाग ने केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) के 'स्वामी प्रसादम' को कोरोना के दौर में श्रद्धालुओं तक स्पीड पोस्ट से उनके दरवाजे तक पहुंचाने का फैसला किया है. मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि 'देशभर के श्रद्धालुओं को देखते हुए डाक विभाग ने प्रसाद के बुकिंग और डिलीवरी को लेकर पूरी योजना बनाई. इसमें सबरीमाला मंदिर के स्वामी प्रसादम को पोस्टल विभाग के विस्तृत नेटवर्क के जरिए देश के कोने-कोने में श्रद्धालुओं तक पहुंचाने की तैयारी की गई है.'

रिलीज में बताया गया है कि 'केरल के पोस्टल सर्कल ने इसके लिए त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड के साथ समझौता किया है. अब श्रद्धालु स्वामी प्रसादम का पैकेज किसी भी पोस्ट ऑफिस से केवल 450 रुपए प्रति पैकेट देकर बुक कर सकते हैं. एक पैकेट में अरवना, आदियशिष्टम नै (घी), विभूति, कुमकुम, हल्ती और अर्चनाप्रसादम होगा. एक श्रद्धालु एक बार 10 पैकेट तक बुक कर सकता है.'

स्पीड पोस्ट के तहत जैसे ही प्रसादम बुक होगा. श्रद्धालु के पास SMS के जरिए एक स्पीड पोस्ट नंबर भेज दिया जाएगा. श्रद्धालु इंडिया पोस्ट वेबसाइट पर लॉगइन करके अपना पैकेज ट्रैक कर सकेंगे.  इस रिलीज में बताया गया है कि यह सर्विस 6 नवंबर से शुरू हो चुकी है और इसे लेकर लोगों में खूब उत्साह देखा गया है. पूरे देशभर से अबतक 9,000 ऑर्डर पहले ही बुक किए जा चुके हैं और यह संख्या हर रोज बढ़ रही है. 

यह भी पढ़ें : निधिवन...वह रहस्यमयी जगह जहाँ भगवान श्रीकृष्ण आज भी रासलीला करते हैं

आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'सबरीमाला मंदिर 16 नवंबर से इस बार के मंडलम सीज़न तीर्थयात्रा में श्रद्धालुओं के लिए खुल चुका है. कोविड-19 के चलते श्रद्धालुओं को मंदिर में आने के लिए कड़े प्रोटोकॉल्स का पालन करना पड़ा. एक दिन में सीमित संख्या में ही श्रद्धालु दर्शन कर सकते थे. प्रतिबंध के शर्त इतने कड़े थे कि बहुत से श्रद्धालु भगवान अयप्पा के दर्शन करने के लिए शर्तों को पूरा नहीं कर सकते थे.'

बता दें कि कोविड महामारी के चलते मंदिर सात महीनों से लगातार बंद था, लेकिन फिर 16 अक्टूबर को कड़े प्रतिबंधों और शर्तों के साथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.

Video: शिरडी साईं मंदिर खुला, बुकिंग ऑनलाइन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
" माफी मांगनी चाहिए...": राहुल गांधी के 'हिन्दूओं' पर दिए बयान पर अमित शाह ने जताई आपत्ति
केरल का सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं को स्पीड पोस्ट से भेजेगा प्रसादम
असदुद्दीन ओवैसी के आवास में नेम प्लेट पर कालिख पोती गई, पोस्टर चिपकाए
Next Article
असदुद्दीन ओवैसी के आवास में नेम प्लेट पर कालिख पोती गई, पोस्टर चिपकाए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;