पोस्ट विभाग ने केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) के 'स्वामी प्रसादम' को कोरोना के दौर में श्रद्धालुओं तक स्पीड पोस्ट से उनके दरवाजे तक पहुंचाने का फैसला किया है. मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि 'देशभर के श्रद्धालुओं को देखते हुए डाक विभाग ने प्रसाद के बुकिंग और डिलीवरी को लेकर पूरी योजना बनाई. इसमें सबरीमाला मंदिर के स्वामी प्रसादम को पोस्टल विभाग के विस्तृत नेटवर्क के जरिए देश के कोने-कोने में श्रद्धालुओं तक पहुंचाने की तैयारी की गई है.'
रिलीज में बताया गया है कि 'केरल के पोस्टल सर्कल ने इसके लिए त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड के साथ समझौता किया है. अब श्रद्धालु स्वामी प्रसादम का पैकेज किसी भी पोस्ट ऑफिस से केवल 450 रुपए प्रति पैकेट देकर बुक कर सकते हैं. एक पैकेट में अरवना, आदियशिष्टम नै (घी), विभूति, कुमकुम, हल्ती और अर्चनाप्रसादम होगा. एक श्रद्धालु एक बार 10 पैकेट तक बुक कर सकता है.'
स्पीड पोस्ट के तहत जैसे ही प्रसादम बुक होगा. श्रद्धालु के पास SMS के जरिए एक स्पीड पोस्ट नंबर भेज दिया जाएगा. श्रद्धालु इंडिया पोस्ट वेबसाइट पर लॉगइन करके अपना पैकेज ट्रैक कर सकेंगे. इस रिलीज में बताया गया है कि यह सर्विस 6 नवंबर से शुरू हो चुकी है और इसे लेकर लोगों में खूब उत्साह देखा गया है. पूरे देशभर से अबतक 9,000 ऑर्डर पहले ही बुक किए जा चुके हैं और यह संख्या हर रोज बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें : निधिवन...वह रहस्यमयी जगह जहाँ भगवान श्रीकृष्ण आज भी रासलीला करते हैं
आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'सबरीमाला मंदिर 16 नवंबर से इस बार के मंडलम सीज़न तीर्थयात्रा में श्रद्धालुओं के लिए खुल चुका है. कोविड-19 के चलते श्रद्धालुओं को मंदिर में आने के लिए कड़े प्रोटोकॉल्स का पालन करना पड़ा. एक दिन में सीमित संख्या में ही श्रद्धालु दर्शन कर सकते थे. प्रतिबंध के शर्त इतने कड़े थे कि बहुत से श्रद्धालु भगवान अयप्पा के दर्शन करने के लिए शर्तों को पूरा नहीं कर सकते थे.'
बता दें कि कोविड महामारी के चलते मंदिर सात महीनों से लगातार बंद था, लेकिन फिर 16 अक्टूबर को कड़े प्रतिबंधों और शर्तों के साथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.
Video: शिरडी साईं मंदिर खुला, बुकिंग ऑनलाइन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं