केरल की राजधानी से 300 किलोमीटर दूर स्थित कोझिकोड की जेल में बंद हत्या के आरोपियों में से एक ने एक फोटो फेसबुक पर डाल दी है। इस घटना के बाद राज्य के गृहमंत्री थीरुवंचूर राधाकृष्णन ने जेल का दौरा किया है।
लेफ्ट नेता टीपी चंद्रशेखरन की हत्या में शामिल सात कैदियों की तस्वीर फेसबुक पर आई। बताया जा रहा है कि 2012 में चंद्रशेखरन की गई निर्मम हत्या के मुख्य आरोपी ने यह तस्वीर डाली है। गौरतलब है कि चंद्रशेखरन की हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काट डाला गया था।
फोटो को देखकर पता लगता है कि कैदी जेल में हैं, लेकिन जेल की वर्दी नहीं पहनी हुई है।
सोमवार को गृहमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस के महानिदेशक इन मामले की जांच कर रहे हैं और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो लोग काम में लापरवाही के दोषी पाए जाएंगे। मंगलवार को यह रिपोर्ट गृहमंत्री को दी जाएगी।
यह मुद्दा स्थानीय चैनल द्वारा उठाए जाने के बाद प्रकाश में आया। इस चैनल ने यह भी दावा किया कि इनमें से एक कैदी के पास मोबाइल फोन उपलब्ध है जिसने जेल से तमाम फोन किए हैं।
गौरतलब है कि चंद्रशेखरन ने 2008 में सीपीआईएम को छोड़कर रेव्यूल्यूशनरी मार्किसिस्ट पार्टी बनाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं