विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

केरल : अपने कमरे में मृत पाई गईं एक नन, कत्ल की आशंका

केरल : अपने कमरे में मृत पाई गईं एक नन, कत्ल की आशंका
केरल: केरल में 69 साल की एक नन कॉन्वेंट (आश्रम) के अपने कमरे में आज सुबह मृत पाई गईं। कोट्टायम के निकट पाला में कारमेल नामक कॉन्वेंट में अन्य ननों ने उनका शव देखा।

साथी ननों ने देखा शव...
पुलिस ने बताया, जब सुबह को मेस में मृत पाई गईं आमला नहीं दिखीं तो बाकी ननों ने उनके कमरे का रुख किया जहां उनका शव उन्होंने देखा। नन के माथे पर एक जख्म पाया गया था और उनके शव के चारों ओर खून ही खून था। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले को मर्डर से जोड़कर देख रही है।

पुलिस ने कहा, सामान्य मौत नहीं है...
जिला पुलिस चीफ सतीश बीनो ने कहा, 'यह सामान्य मौत नहीं है। मौत सर पर गहरी चोट लगने की वजह से हुई है।' पुलिस को चोरी का शक है। पुलिस का कहना है कि कमरा अंदर से बंद नहीं था। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी। कोट्टायम के सीनियर पुलिस अधिकारी फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्कवॉड के साथ वहां पहुंचे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, नन, Kerala, Nun, कोट्टायम, Kottayam