टीवी फुटेज में विधायक को भीड़ पर पिस्तौल लहराते हुए दिखाया गया है
कोट्टायम:
केरल के एक वरिष्ठ विधायक ने उन लोगों के बीच पिस्तौल लहराई जिन्होंने भूमि विवाद से जुड़े मामले में विधायक के खिलाफ नारेबाजी की थी और चुनौती दी थी. पीसी जॉर्ज केरल जनपक्षम पार्टी के नेता हैं और वे सात बार विधायक रह चुके हैं.
निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा कि मुंडाक्कयाम इलाके में जब वह 52 गरीब परिवारों से मिलने गए थे तो गुंडों के समूह ने उनको चुनौती दी जिसके बाद उन्होंने पिस्तौल दिखाई. कई टेलीविजन चैनलों की फुटेज में दिख रहा है कि जॉर्ज कुछ लोगों के बीच खड़े हैं और पिस्तौल लहरा रहे हैं. विधायक ने कहा कि वह इन गरीब परिवारों से मिलने गए थे जिन्होंने गुंडों पर परेशान करने का आरोप लगाया था.
उन्होंने कहा, 'गुंडों ने मेरे खिलाफ अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने मुझे ललकारा जिसके बाद मैंने बंदूक निकाली. यह लाइसेंसी पिस्तौल है.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा कि मुंडाक्कयाम इलाके में जब वह 52 गरीब परिवारों से मिलने गए थे तो गुंडों के समूह ने उनको चुनौती दी जिसके बाद उन्होंने पिस्तौल दिखाई. कई टेलीविजन चैनलों की फुटेज में दिख रहा है कि जॉर्ज कुछ लोगों के बीच खड़े हैं और पिस्तौल लहरा रहे हैं. विधायक ने कहा कि वह इन गरीब परिवारों से मिलने गए थे जिन्होंने गुंडों पर परेशान करने का आरोप लगाया था.
उन्होंने कहा, 'गुंडों ने मेरे खिलाफ अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने मुझे ललकारा जिसके बाद मैंने बंदूक निकाली. यह लाइसेंसी पिस्तौल है.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं