विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2014

इस्तीफे की अटकलों के बीच केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने की गृहमंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली:

केरल से हटाए जाने के खबरों के बीच राज्यपाल शीला दीक्षित ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

वह शाम के समय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगी। इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपना इस्तीफा उन्हें सौंप सकती हैं।

सूत्रों ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि गृहमंत्री के साथ 15 मिनट की बैठक में शीला ने तिरुवनंतपुरम राजभवन में अपना कार्य जारी रखने के बारे में चर्चा की है, लेकिन चर्चा की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

गृहमंत्री से मुलाकात के बाद जब शीला से पूछा गया कि क्या वे केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा देंगी तो उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ये सब अफवाहें हैं। ऐसा माना जाता है कि राजग सरकार द्वारा कथित तौर पर इस्तीफे के लिए संकेत देने पर उन्होंने अपना पद छोड़ने से मना कर दिया था।

ऐसी खबरें हैं कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री को पूर्वोत्तर के एक राज्य में स्थानांतरित किया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल की राज्यपाल, शीला दीक्षित, राजनाथ से मिलीं शीला, Kerala Governor, Sheila Dikshit, Sheila Meets Rajnath
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com