विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2020

केरल के वित्त मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

केरल के वित्त मंत्री डॉ टीएम थॉमस इसाक रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उन्हें यहां मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित होने वाले राज्य के पहले कैबिनेट मंत्री हैं.

केरल के वित्त मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
केरल के वित्त मंत्री डॉ टीएम थॉमस इसाक (फाइल फोटो).
तिरुवनंतपुरम:

केरल के वित्त मंत्री डॉ टीएम थॉमस इसाक रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उन्हें यहां मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित होने वाले राज्य के पहले कैबिनेट मंत्री हैं.

सरकारी सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्हें मामूली ज़ुकाम था, जिसके बाद उनके नमूनों की जांच की गई तो रविवार को उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अधिकारी ने बताया, "अन्य सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 
मंत्री को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. " केरल में रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3082 लोगों में जानलेवा संक्रमण की पुष्टि हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: