विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2011

'राहुल हैं अमूल बेबी, मनमोहन आईएमएफ के खुमार में'

केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें अमूल बेबी कह दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें अमूल बेबी कह दिया। केरल और पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा की सरकार द्वारा गंभीर नुकसान पहुंचाने संबंधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर उन्हें भी आड़े हाथों लेते हुए अच्युतानंदन ने कहा कि वह आईएमएफ के पूर्व अधिकारी के खुमार में नहीं बोलें। पलक्कड़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए माकपा नेता ने कहा, राहुल गांधी एक अमूल बेबी हैं। वह अमूल बच्चों के प्रचार के लिए केरल आए। इससे पहले 87 वर्षीय अच्युतानंदन पर हमला बोलते हुए राहुल (40) ने शनिवार को प्रदेश में एक जनसभा में कहा था कि यदि एलडीएफ फिर से जीतकर आती है तो केरल में पांच साल के अंतराल में 93 साल के मुख्यमंत्री होंगे। इसपर जवाबी बयान में अच्युतानंदन ने कहा कि उन्होंने 16 साल की उम्र में राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल, अमूल बेबी, मनमोहन, आईएमएफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com