विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2012

खुर्शीद के खिलाफ ताजा सबूत देंगे : केजरीवाल

खुर्शीद के खिलाफ ताजा सबूत देंगे : केजरीवाल
नई दिल्ली: इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविद केजरीवाल ने कहा कि उनका संगठन केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ ताजा सबूत पेश करेगा। केजरीवाल ने खुर्शीद एवं उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद पर अपने संगठन में धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।

केजरीवाल ने रविवार को कानून मंत्री द्वारा अपनी सफाई में तस्वीरें प्रस्तुत करने के कुछ ही घंटे बाद कहा, "हम सोमवार को सुबह 11.00 बजे सलमान खुर्शीद के खिलाफ ताजा सबूत पेश करेंगे।"

खुर्शीद ने अपने गैर सरकारी संगठन के कोष के दुरुपयोग के आरोप का खंडन करते हुए जवाब में विकलांगों के शिविर आयोजित होने के सम्बंध में तस्वीरें एवं कागजात प्रस्तुत किए थे।

केजरीवाल ने खुर्शीद के सबूतों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "जब तक खुर्शीद कानून मंत्री बने रहेंगे वह अपने खिलाफ सारे सबूत नष्ट कर सकते हैं। इस मामले में कोई भी निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती।"

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर चुप रहने का कारण पूछा। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? क्या वह नहीं सोचते कि खुर्शीद को इस्तीफा दे देना चाहिए?"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Salman Khursheed, सलमान खुर्शीद, ताजा सबूत, अरविंद केजरीवाल, Arvind Kejriwal