विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

आज गोवा दौरे पर जाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आज गोवा दौरे पर जाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को गोवा के लिए रवाना होंगे. पिछले चार महीने में उनका यह तीसरा दौरा है. राज्य में अगले साल चुनावों में पार्टी की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए उनका यह दौरा होगा.

AAP सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल के सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौट आने की उम्मीद है. पार्टी के एक नेता ने कहा, 'यात्रा के दौरान उनका जोर राज्य के लोगों से संवाद करने पर होगा.'

बीजेपी शासित राज्य में खुद को मजबूत करने के लिए आप पार्टी पूरी कोशिश कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, अरविंद केजरीवाल, चुनाव, AAP, Arvind Kejriwal, Goa, Delhi, गोवा