दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal's roadshow) ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटील (CR Patil) के ट्वीट का माकूल जवाब दिया है. केजरीवाल ने शुक्रवार को सूरत में रोड शो किया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात (Gujarat) के लोग जश्न मना रहे हैं. सूरत के लोगों ने आज जश्न मनाया. गुजरात में हर कोई आम आदमी पार्टी के बारे में बात कर रहा है. कृपया लोगों की ताकत को कम करके न आंकें.
Kindly do not mock and underestimate the power of common man https://t.co/za9c8HfyiF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2021
दरअसल, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल ने ट्वीट कर कहा था कि तीन शहरों के नगरपालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी के 100% प्रत्याशियों, दो शहरों में 90% से ज़्यादा और एक शहर में 50% से ज़्यादा प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई हैं. बीजेपी को अहमदाबाद, सूरत, राजकोट नगर निकायों में बड़ी जीत मिली है.
People of Gujarat are celebrating it. People of Surat celebrated it today. Everyone in Gujarat is talking abt AAP.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2021
Kindly do not underestimate the power of people. https://t.co/N40PrGlu2E
केजरीवाल जी रोड शो करके जश्न मना रहे हैं. गौरतलब है कि सूरत के नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 27 सीटें जीती हैं. केजरीवाल ने सूरत में शुक्रवार को रोड शो किया. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
ગુજરાતમાં પરિવર્તનની શરૂઆત સુરતથી થઇ, સુરતની જનતા સાથે રોડ શો pic.twitter.com/FLZODSKS6V
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं