विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

केजरीवाल की केंद्र से अपील : बाकी 'लड़ाई' बाद में, अभी डेंगू से लड़ते हैं

केजरीवाल की केंद्र से अपील : बाकी 'लड़ाई' बाद में, अभी डेंगू से लड़ते हैं
अरविंद केजरीवाल एक अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान
नई दिल्ली: दिल्ली में डेंगू का लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि फिलहाल लड़ाई के बाकी मुद्दों को छोड़कर सब मिलजुलकर डेंगू से लड़ने को आगे आएं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं सभी विपक्षी पार्टियों से राजनीति को परे रखकर डेंगू के खिलाफ अपने सुझाव देने और इस मुहिम में सक्रिय रूप से शामिल होने का आग्रह करता हूं। उन्होंने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह हमारी कमियों के बारे में बताना जारी रखे, ताकि हम उसमें सुधार कर सकें।

'फंड की कमी नहीं होने देंगे'
दिल्ली में डेंगू से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,000 से ज्यादा डेंगू के मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली सरकार ने कहा है कि डेंगू को काबू में करने के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विशेष रूप से एमसीडी कमिश्नरों से कहा कि अगर फंड की कहीं भी कोई कमी पड़ रही हो, तो तुरंत बताएं। फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी। उप-मुख्यमंत्री खुद इस पर नजर रखेंगे।

सिसोदिया ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जाएगा। इसमें आरडब्ल्यूए, नेहरू युवा केंद्रों, सिविल डिफेंस के जवानों, धार्मिक नेताओं को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए नुक्कड़ नाटक, पंफलेट्स इत्यादि का सहारा लिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में डेंगू, अरविंद केजरीवाल, डेंगू, दिल्ली सरकार, Dengue, Delhi, Arvind Kejriwal, AAP Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com