विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

तेलंगाना : मुख्‍यमंत्री ने भद्रकाली मंदिर में 3.7 करोड़ रुपये का सोने का मुकुट चढ़ाया

तेलंगाना : मुख्‍यमंत्री ने भद्रकाली मंदिर में 3.7 करोड़ रुपये का सोने का मुकुट चढ़ाया
वारंगल (तेलंगाना): तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को यहां देवी भद्रकाली को 3.7 करोड़ रुपये मूल्य का सोने का मुकुट चढ़ाया.

अपनी पत्नी शोभा और मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगियों के साथ राव ने 11.7 किलोग्राम वजन वाला मुकुट दशहरा के मौके पर राज्य सरकार की तरफ से भद्रकाली मंदिर में चढ़ाया.

राव ने मन्नत मांगी थी कि अगर अलग तेलंगाना राज्य बनेगा तो वह विभिन्न देवी-देवताओं को सोने का आभूषण चढ़ाएंगे.

मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने मंदिर में विशेष प्रार्थना भी की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, के चंद्रशेखर राव, भद्रकाली मंदिर, Telangana, K Chandrasehkar Rao, Bhadrakali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com