विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2014

पाकिस्तानी क्रिक्रेट टीम की तरफदारी करने पर एक कॉलेज में संघर्ष, 12 घायल

चंडीगढ़:

पंजाब में मोहाली जिले के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में क्रिक्रेट मैच देखने के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुछ छात्रों के पाकिस्तानी टीम की तरफदारी किए जाने को लेकर दो गुटों में संघर्ष हो गया जिससे 12 लोग घायल हो गए।

लालरू थाना के प्रभारी अतुल सोनी ने बताया कि लालरू के समीप जौलान कला गांव में स्वामी परमानंद कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलाजी में मंगलवार की रात को करीब 15 छात्र छात्रावास के टीवी पर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच देख रहे थे।

जम्मू-कश्मीर के आठ छात्र पाकिस्तानी टीम की तरफदारी करने लगे, इस पर अन्य लोगों ने एतराज किया जिससे उनके बीच कहासुनी शुरू हो गयी। कहासुनी हिंसा में बदल गयी और छात्रों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके एवं डंडा चलाने लगे। उन्होंनें छात्रावास में तोड़फोड़ भी की।

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। उनमें से कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

इस बीच महाविद्यालय प्रशासन ने 8 सितंबर तक संस्थान बंद कर दिया है।

कल संस्थान के करीब 30 छात्रों ने लालरू के भाजपा नेताओं के साथ मिलकर चंडीगढ़ अंबाला राजमार्ग एक घंटे के लिए जाम कर दिया और पाकिस्तानी टीम की तरफदारी करने वाले आठ छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहाली में कश्मीरी छात्रों से संघर्ष, मोहाली इंजीनियरिंग कॉलेज में संघर्ष, कश्मीरी और गैर-कश्मीरी छात्रों में संघर्ष, Kashmiri Students Favouring Pakistani Cricket Team, Students Conflict In Mohali Engineering College, Conflict Between Kashmiri And Non Kashmiri Students
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com