विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2018

कश्मीर में नाबालिग लड़के के यौन उत्पीड़न के आरोप में मदरसा शिक्षक गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को कहा कि उन्हें 28 जनवरी को बालामूला जिले के करीरी कस्बे में स्थित एक स्थानीय मदरसे में पढ़ने वाले एक छात्र की लिखित शिकायत मिली थी. छात्र के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

कश्मीर में नाबालिग लड़के के यौन उत्पीड़न के आरोप में मदरसा शिक्षक गिरफ्तार
नाबालिग लड़के के यौन उत्पीड़न के आरोप में मदरसा शिक्षक गिरफ्तार (फाइल फोटो)
श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में मदरसे के एक शिक्षक को कथित तौर पर एक नाबालिग लड़के के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

इंदौर में निजी स्कूल की दो शिक्षिकाओं पर बच्ची के यौन उत्पीड़न का आरोप

पुलिस ने रविवार को कहा कि उन्हें 28 जनवरी को बालामूला जिले के करीरी कस्बे में स्थित एक स्थानीय मदरसे में पढ़ने वाले एक छात्र की लिखित शिकायत मिली थी. छात्र के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

शिकायत में अपने पिता के साथ लड़के ने आरोप लगाया कि मदरसे में पढ़ाने वाले मुफ्ती हिलाल अहमद गनी ने 20 दिसंबर को सुबह की नमाज के बाद छात्र को अपने कमरे में बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया.

पुलिस ने कहा कि इस मामले में चिकित्सीय औपचारिकताएं पूरी करा ली गई हैं और गवाहों का बयान दर्ज कर लिया है.(इनपुट आईएएनएस से)

VIDEO: दिल्ली में डर के साये में लड़कियां
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com