कश्मीर: सरकारी स्कूल के सभी 18 शिक्षक सस्‍पेंड, छात्रों को पढ़ाने की बजाय स्‍टाफ रूम में बैठे थे

कश्मीर: सरकारी स्कूल के सभी 18 शिक्षक सस्‍पेंड, छात्रों को पढ़ाने की बजाय स्‍टाफ रूम में बैठे थे

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

श्रीनगर:

श्रीनगर में एक सरकारी स्कूल के सभी 18 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। एक औचक निरीक्षण के दौरान वे अपनी-अपनी कक्षाओं के बदले स्टाफरूम में बैठे मिले थे।

कश्मीर में स्कूली शिक्षा निदेशक शाह फैसल ने कल बेमिना में राजकीय उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि कक्षा चार और पांच के छात्र गणित में काफी कमजोर थे।

फैसल ने आज यहां कहा कि स्कूल में 18 शिक्षक और 110 छात्र हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा चार और पांच के छात्र गणित के मूलभूत सवालों को लिख भी नहीं सके। उन सवालों को हल करना तो दूर की बात थी। उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी 18 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

निदेशक ने यह भी कहा कि उन्होंने स्कूल में काफी गंदगी देखी। उन्होंने इस स्थान को कश्मीर के 'सबसे ज्यादा गंदा' स्थानों में से एक बताया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)