विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

कश्‍मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों को मार गिराया

कश्‍मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों को मार गिराया
आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ रविवार को शुरू हुई थी. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने लंबी मुठभेड़ के बाद हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों को सोमवार को मार गिराया. आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ रविवार को शुरू हुई थी.

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी जानकारी में बताया कि यह खुफिया सूचना मिलने पर कि जिले के पहलगाम क्षेत्र में अवूरा गांव में कई आतंकी मौजूद हैं, सुरक्षा बलों ने उस इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया.

जब सुरक्षा बल के जवान यह तलाश अभियान चला रहे थे, छिपे आतंकियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी. (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कश्मीर, अनंतनाग, हिजबुल मुजाहिद्दीन, आतंकियों से मुठभेड़, South Kashmir, Kashmir, Anantnag, Hizbul Mujahideen Terrorist, Terrorist Encounter