विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2012

बहुत बिरयानी खा चुका कसाब, अब जल्दी फांसी दो : बीजेपी

बहुत बिरयानी खा चुका कसाब, अब जल्दी फांसी दो : बीजेपी
नई दिल्ली: मुंबई आतंकी हमलों के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को दी गई मौत की सजा को उच्चतम न्यायालय द्वारा बरकरार रखने का स्वागत करते हुए बीजेपी ने उसे जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ाए जाने की मांग की।

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, जिन्होंने देश के खिलाफ युद्ध छेड़ा और निर्दोष लोगों की जान ली, वे किसी दया के हकदार नहीं हैं। बिना देरी के कसाब को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। बस, बहुत बिरयानी खा चुका वह।

पाकिस्तान को 'आतंक की फैक्ट्री' बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को आतंकवादी ढांचे को खत्म करने के लिए हर कदम उठाना चाहिए। नकवी ने आतंकवाद संबंधी मामलों से निपटने के लिए अलग कानून बनाए जाने की भी मांग की।

उन्होंने कहा, इस प्रकार के आतंकवादी के प्रति कोई दया नहीं दिखायी जानी चाहिए। उन्होंने देश की शांति को नष्ट करने का प्रयास किया, इसलिए उसे (कसाब को) जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कसाब, अजमल कसाब, मुंबई हमला, कसाब को फांसी, Kasab, Ajmal Kasab, Mumbai Terror Attack, 26/11, BJP On Kasab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com