यह ख़बर 22 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कनिमोई की गिरफ्तारी पर भड़के करुणानिधि

खास बातें

  • करुणानिधि ने कहा कि कनिमोई की गिरफ्तारी डीएमके और उनके परिवार से लिया गया बदला है, लेकिन अंतिम युद्ध में उन्हीं की जीत होगी।
चेन्नई / नई दिल्ली:

डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि अपनी बेटी कनिमोई के बचाव में सामने आए हैं। कनिमोई को 2जी घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और वह इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं। पार्टी के मुखपत्र 'मुरासोली' में उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में करुणानिधि ने लिखा है कि डीएमके के खिलाफ कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक रंजिश है और इस लड़ाई में उनकी पार्टी जरूर जीतेगी। कनिमोई की गिरफ्तारी को अपनी पार्टी और परिवार से लिया गया बदला बताते हुए करुणानिधि ने कहा कि उनकी पुत्री का एकमात्र अपराध यह था कि वह कलईनार टीवी की हिस्सेदार थी। करुणानिधि ने कहा, यह गिरफ्तारी डीएमके और मेरे परिवार से कन्याकुमारी से हिमालय तक लिया गया बदला है। हालांकि डीएमके प्रमुख ने उम्मीद जताई कि अंतिम युद्ध में उन्हीं की जीत होगी। तमिलनाडु में डीएमके की हार और बेटी कनिमोई के जेल जाने से परेशान करुणानिधि सोमवार को दिल्ली आ रहे है। सूत्रों के अनुसार अपनी बेटी कनिमोई से मिलना उनकी पहली प्राथमिकता है, मगर हो सकता है कि उसके बाद वह यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलें।यूपीए सरकार की नई दिल्ली में मनायी जाने वाली दूसरी सालगिरह के जलसे में डीएमके सांकेतिक प्रतिनिधित्व करेगी। इसमें उसके छह में से कोई भी केंद्रीय मंत्री हिस्सा नहीं लेंगे। यूपीए सरकार में डीएमके तीसरा सबसे बड़ा घटक दल है। उसके 18 सांसद हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर होने वाले जलसे में डीएमके का प्रतिनिधित्व पार्टी संसदीय दल के नेता टीआर बालू करेंगे। यह पूछे जाने पर कि रात्रि भोज में डीएमके का प्रतिनिधित्व कौन करेगा, पार्टी अध्यक्ष करुणानिधि ने कहा, डीएमके संसदीय दल प्रमुख टीआर बालू इसमें हिस्सा लेंगे। दयानिधि मारन और एमके अलागिरि समेत पार्टी के 6 मंत्री रात्रि भोज में हिस्सा नहीं लेंगे।(कुछ अंश भाषा से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com