विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2012

बेंगलुरु : डॉक्टर आतंकी होने के शक में गिरफ्तार, संदिग्धों की संख्या 14 हुई

बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों, लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी (हूजी) से कथित सम्बंधों के लिए एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही राज्य में पिछले पांच दिनों के दौरान हिरासत में लिए गए संदिग्ध आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

बेंगलुरू पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तार संदिग्धों द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के आधार पर शनिवार देर शाम मध्य कर्नाटक के दावनगेरे निवासी नईम सिद्दीकी को बेंगलुरू में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा है सिद्दीकी के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और 10,000 रुपये नकद जब्त किया गया है।

सिद्दीकी को आतंकवादी हमले करने के लिए लोगों की भर्ती करने और फिलहाल गिरफ्तार लोगों को रसद व आर्थिक सहायता मुहैया कराने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस का कहना है कि वे सभी बेंगलुरू और राज्य के अन्य स्थानों में प्रमुख नेताओं, कुछ पत्रकारों और हिंदू नेताओं की हत्या करने की साजिश रच रहे थे।

अबतक गिरफ्तार 14 संदिग्धों में से आठ को बेंगलुरू में हिरासत में लिया गया, पांच को उत्तरी शहर हुबली में और एक को हैदराबाद से पकड़ा गया। गिरफ्तार सभी 14 संदिग्ध पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लॉरेंस विश्नोई को भेजूं क्या... जब सरेआम सलमान के पिता सलीम खान को दी धमकी
बेंगलुरु : डॉक्टर आतंकी होने के शक में गिरफ्तार, संदिग्धों की संख्या 14 हुई
हमारा मकसद अपने आदिवासी भाई-बहनों को और विकसित बनाना है : झारखंड की रैली में बोले पीएम मोदी
Next Article
हमारा मकसद अपने आदिवासी भाई-बहनों को और विकसित बनाना है : झारखंड की रैली में बोले पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com