कर्नाटक विधान परिषद चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी ने की 1,744 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा

कांग्रेस के यूसुफ शरीफ रियल एस्टेट में आने से पहले स्क्रैप का व्यवसाय करते थे, वे कोलार गोल्ड फील्ड्स के निवासी हैं

कर्नाटक विधान परिषद चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी ने की 1,744 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा

प्रतीकात्मक फोटो.

बेंगलुरु:

कांग्रेस के यूसुफ शरीफ को पार्टी में कम लोग जानते होंगे लेकिन 10 दिसंबर को होने वाले कर्नाटक विधान परिषद के चुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में दायर हलफनामे में एक हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति की घोषणा करने के बाद शरीफ सबके आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.

रियल एस्टेट में आने से पहले स्क्रैप का व्यवसाय करने वाले शरीफ ने हलफनामे में अपने और अपने परिवार के पास 1,744 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की है. शरीफ (54) को ‘गुजारी बाबू' या ‘स्क्रैप बाबू' के नाम से जाना जाता है और वह बेंगलुरु शहरी से चुनाव लड़ रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वह कोलार गोल्ड फील्ड्स के निवासी हैं और अपने हलफनामे में शरीफ ने बताया है कि उन्होंने सरकारी स्कूल में कक्षा पांच तक की पढ़ाई की है और उनकी दो बीवियां तथा पांच बच्चे हैं.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)