विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2018

कर्नाटक : कुमारस्वामी ने किया कैबिनेट का विस्तार, 25 मंत्रियों ने ली शपथ

कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार में 14 मंत्री कांग्रेस के, नौ मंत्री जेडीएस और एक-एक मंत्री बसपा और केपीजेपी के बनाए गए

कर्नाटक : कुमारस्वामी ने किया कैबिनेट का विस्तार, 25 मंत्रियों ने ली शपथ
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार में सीएम कुमारस्वामी ने कांग्रेस के डीके शिवकुमार को मंत्री बनाया है.
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने 15 दिन पुराने मंत्रिमंडल का बुधवार को विस्तार कर दिया. उन्होंने मंत्रिमंडल में 25 मंत्रियों को शामिल किया. मंत्रियों को राज्यपाल वजुभाई वाला ने शपथ दिलाई. इस विस्तार के साथ मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 27 हो गई है.

कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में 14 मंत्री कांग्रेस के, नौ मंत्री सहयोगी दल जेडीएस और एक-एक मंत्री बसपा और केपीजेपी के बनाए गए हैं. राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की ‘कृपा’ से हूं वाले बयान पर कुमारस्वामी की सफाई, कही ये बड़ी बात

आज मंत्री पद की  शपथ लेने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार भी शामिल हैं. जेडीएस के जीटी देवगौड़ा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है जिन्होंने पूर्व सीएम सिद्धारमैया को मैसुरू के चामुंडेश्वरी सीट से हराया था. कैबिनेट में कांग्रेस की विधान पार्षद जयमाला एक मात्र महिला मंत्री हैं.

VIDEO : कुमारस्वामी ने कहा, कांग्रेस की कृपा पर निर्भर

विभागों के बंटवारे के समझौते के तहत कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 मंत्री होंगे. आज के विस्तार के साथ मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 27 हो गई है और सात पद अब भी खाली हैं. कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस के जी परमेश्वर ने उप मुख्यमंत्री के रूप में 23 मई को शपथ ली थी.  
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com