विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2016

कर्नाटक के राज्यपाल बोले, लड़कियां जब कॉलेज जाएं तो फैशन से दूर रहें

कर्नाटक के राज्यपाल बोले, लड़कियां जब कॉलेज जाएं तो फैशन से दूर रहें
कर्नाटक के राज्यपाल वाजुभाई वाला की फाइल फोटो
मैसूर: कर्नाटक के राज्यपाल वाजुभाई वाला अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिरते दिखे। दरअसल उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि जब वह कॉलेज जाएं तो फैशन से दूर रहें। वह वहां किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल होने नहीं जा रही हैं, इसलिए भौंहें संवारने और लिपिस्टिक लगाने की कोई जरूरत नहीं।

उन्होंने कहा, 'आप कॉलेज में पढ़ाई करने आती हैं, किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने नहीं। इसलिए कॉलेज आते समय आपको भौंहे संवारने या बाल संवारने की कोई जरूरत नहीं है।' मैसूर में चल रही पांच दिवसीय भारतीय विज्ञान कांग्रेस के समापन के दिन गुरुवार को उन्होंने यह बात कही।

वाला ने अपने संबोधन के जरिये वहां मौजूद जनसमूह के पेट में गुदगुदी पैदा की। उन्होंने कहा, 'पुरुष और महिलाओं दोनों के अंदर बुद्धि है, लेकिन जो गंभीरता महिलाओं में दिखाई देती है वह पुरुषों के बीच नहीं दिखाई देती।' उन्होंने कहा कि लड़कियां पढ़ाई में लड़कों से ज्यादा गंभीर होती हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी चीज को पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है और इसके लिए गंभीर होने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को उनकी सलाह है कि वह बुरी आदतों से दूर रहें और छात्राएं फैशन से दूर रहें।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, वाजुभाई वाला, राज्यपाल वाजुभाई वाला, विवादास्पद बयान, फैशन, Karnataka, Vajubhai Vala, Fashion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com