विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2018

कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार : कांग्रेस नेताओं संग पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया 'मंथन'

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 20 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.

कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार : कांग्रेस नेताओं संग पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया 'मंथन'
शपथ ग्रहण से पहले एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली : कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 20 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और पार्टी के कोटे से शपथ लेने वाले नेताओं की सूची को अंतिम रूप दिया गया.

यह भी पढ़ें : कर्नाटक कैबिनेट का पहला विस्‍तार कल, पढ़ें JDS और कांग्रेस के कितने विधायक बनेंगे मंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामैया, पार्टी के राज्य प्रभारी केसी वेणुगोपाल, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर, कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार और दिनेश गुंडुराव ने राहुल गांधी से मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि एक घंटे से अधिक समय तक चली इस मुलाकात के दौरान बुधवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यरूप से चर्चा की गई. दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के अनुसार कांग्रेस कोटे से 22 और जेडीएस कोटे से मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री होंगे.

VIDEO : कर्नाटक : कैबिनेट विस्तार पर बनी सहमति

सूत्रों का कहना है कि बुधवार को कांग्रेस कोटे से करीब 12 और जेडीएस कोटे से 8 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. जेडीएस महासचिव कुंवर दानिश अली ने बताया कि बसपा के एकमात्र विधायक एन महेश भी कल शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा शामिल होंगे.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार : कांग्रेस नेताओं संग पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया 'मंथन'
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com