विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2019

कर्नाटक: कांग्रेस ने कहा- झगड़ा नहीं सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं विधायक, BJP बोली- झूठ बोल रहे हैं

स्थानीय मीडिया के मुताबिक बेंगलुरु के रिजॉर्ट में जेएन गणेश ने आनंद सिंह के सिर पर बोतल से प्रहार किया है.

कर्नाटक: कांग्रेस ने कहा- झगड़ा नहीं सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं विधायक, BJP बोली- झूठ बोल रहे हैं
कांग्रेस विधायक आनंद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बेंगलुरु:

कर्नाटक (Karnataka) में चल रहे सियासी नाटक के बीच रिजॉर्ट में ठहरे कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) के बीच कथित रूप से मारपीट की जानकारी सामने आ रही है. शुक्रवार रात रिजॉर्ट पहुंचे विधायकों के बीच कथित मारपीट की बात तब बाहर आई जब कांग्रेस विधायक आनंद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन कांग्रेस ने इन सबको अफवाह करार दिया है और कहा कि उन्हें सीने में दर्द हुआ था, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि कांग्रेस झूठ बोल रही है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक बेंगलुरु के रिजॉर्ट में जेएन गणेश ने आनंद सिंह के सिर पर बोतल से प्रहार किया है. अपोलो अस्पताल से वापस लौटने के बाद कांग्रेस नेता रघुनाथ ने बताया कि उन्हें अस्पताल में अंदर जाने नहीं दिया गया. पार्टी के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार का कहना है कि नेताओं के बीच किसी भी तरह की हाथापाई नहीं हुई है जबकि उनके भाई डीके सुरेश अस्पताल में ही देखे गए.

कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने कहा, 'मैंने यह बात मीडिया के जरिए सुनी है. मैं वहां शनिवार को आठ बजे तक था. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था, लेकिन मैं आपको सब कुछ बताऊंगा. मैं बाहर आऊंगा तो मैं पक्का आपको बताऊंगा.' इनके साथ ही कांग्रेस नेता डीके सुरेश ने बताया, 'मुझे लड़ाई के बारे में जानकारी नहीं. आनंद सिंह सीने में दर्द में की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है. उनके परिजन भी अस्पताल में हैं. बाकी सभी बातें अफवाहें हैं.'

हाथापाई की कथित खबरों के बीच कर्नाटक कांग्रेस के विधायक पहुंचे अस्पताल, बीजेपी ने कसा तंज

इसके बाद भाजपा के विधायक आर अशोक ने बताया, 'डीके शिवकुमार और डीके सुरेश झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. अपोलो अस्पतला के लोगों को बाहर आना चाहिए और उन्हें स्पष्ट देना चाहिए कि आनंद सिंह सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं या फिर किसी और वजह से. पुलिस को इस पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और जांच करनी चाहिए.'

कर्नाटक का 'नाटक' जारी: अब BJP के 'हमले' से बचाने के लिए कांग्रेस ने भी विधायकों को रिजॉर्ट में किया 'बंद'

इसके अलावा बीजेपी ने कर्नाटक के भीतर चल रही उठा पटक पर तंज कसा है. कर्नाटक बीजेपी ने ट्विटर के माध्यम से कई स्थानीय मीडिया हाउसेज का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस के भीतर सब ठीक नहीं चल रहा है. इससे ज्यादा सबूत की क्या जरूरत. रिजॉर्ट में कांग्रेसी विधायकों के बीच मार पीट हुई जिसके बाद एक विधायक अस्पताल में भर्ती है. कर्नाटक बीजेपी ने सवाल किया कि कब तक कांग्रेस पार्टी के अंतर्द्वंद की बात को नकारती रहेगी और पार्टी के नेताओं के बीच पैदा हुए अंतर के लिए बीजेपी पर आरोप डालती रहेगी. 

कर्नाटक में 'ऑपरेशन लोटस' 'फेल' होने पर कांग्रेस ने उड़ाया BJP का मजाक: तो चलिए अब काम पर लौटते हैं...

VIDEO- कर्नाटक: बागी कांग्रेस विधायकों को नोटिस

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com