विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2021

देखें VIDEO : पानी की तेज धार में सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे दो बाइक सवार, तभी लगे बहने...

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. घटना कर्नाटक ( Karnataka) के तुमकुरु की बताई जाती है

देखें VIDEO : पानी की तेज धार में सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे दो बाइक सवार, तभी लगे बहने...
तुमकुरु में बाढ़ के पानी में फंसे दो बाइक सवार
तुमकुरु:

कर्नाटक ( Karnataka) के तुमकुरु में बाढ़ के पानी के बीच फंसे लोगों का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि बाढ़ का पानी सड़क पर तेजी से बह रहा है. पानी की तेज धारा के बीच कुछ लोग सड़क पार करने की कोशिश करते हैं.

इनमें कुछ बाइक सवार भी सड़क पार करने की कोशिश करते हैं. लेकिन पानी की तेज धारा की वजह से बाइक सवार खुद को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं, और बहने लगते हैं. हालांकि सड़क पर खड़े कुछ लोग उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं.

गुजराती सिंगर स्टेज पर गा रही थी गाना, लोगों ने खुश हो खूब लुटाए पैसे, बाल्टी भर-भर उड़ेले नोट - देखें Video

बाइक को पकड़कर ऊपर भी खींचने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह सफल नहीं हो पाते. एक युवक पानी में बाइक लेकर गिर जाता है. वहीं दूसरा बाइक सवार पानी के साथ बह जाता है. लेकिन कुछ दूरी पर जाकर फिर सुरक्षित रूप से दूसरी तरफ निकल जाता है. बता दें कि कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है और अधिक बारिश का अनुमान है. 

शॉप में मोबाइल रिपेयरिंग के दौरान बैटरी में धमाका, वीडियो वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: