विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2014

कर्नाटक : मंत्री अंजनेय ने सामूहिक विवाह में किया अपनी बेटी का कन्यादान

कर्नाटक : मंत्री अंजनेय ने सामूहिक विवाह में किया अपनी बेटी का कन्यादान
कर्नाटक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मंत्री अंजनेय
बेंगलुरु:

कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री एच अंजनेय ने अपनी बड़ी बेटी अनुपमा का कन्यादान सामूहिक विवाह के दौरान किया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 97वीं जयंती के मौके पर कर्नाटक के चित्रदुर्गा ज़िले के अपने कांस्टिटुएंसीय होललकेरे में आज अंजनेया की ट्रस्ट समाज सेवा प्रतिष्ठान की तरफ से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जहां मंत्री जी की पुत्री के साथ तक़रीबन 100 जोड़ों की शादी करवाई गई।

अनुपमा के मुताबिक उसकी शादी एस शास्वत से उसकी रज़ामंदी से हुई और सादगी के साथ हुई है। मंत्री जी पहले ही कह चुके हैं अपनी बेटी की इस तरह शादी कर वो समाज में ये सन्देश देना चाहते हैं कि दिखावे के लिए चमक-दमक और शोर-शराबे से वक़्त और पैसे दोनों की बरबादी होती है। 23 वर्षीय अनुपमा आर्ट्स ग्रेजुएट हैं तो उसके पति एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करते हैं और एमबीए हैं।

कुछ साल पहले कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मंत्री और सांसद एएच विश्वनाथ के बेटे की शादी भी इसी तरह सामूहिक तौर पर मैसूर में हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक में सामूहिक विवाह, कर्नाटक मंत्री अंजनेय, अनुपमा एस शास्वत, Karnataka Minister Anjaneya, Anupama S Sashwat, Mass Marriage Function