विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

गरीब आदमी के हाथ में जो नोट है, उसे ही काला बता दिया : कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर निशाना

गरीब आदमी के हाथ में जो नोट है, उसे ही काला बता दिया : कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर निशाना
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)
लखनऊ: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने नोटबंदी के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संसद के प्रति जवाबदेही से बचने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि 'देश के चौकीदार' ने अपनी आंखें बंद कर ली हैं और आराम की नींद सो रहा है.

सिब्बल ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, 'जिस संसद में जमीन चूमकर सिर झुकाए मोदी ने प्रवेश किया था, आज उसी संसद में प्रधानमंत्री बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं... देश के चौकीदार ने अपनी आंखें बंद कर ली हैं. वो आराम की नींद सो रहा है, जबकि गरीब आदमी जाग रहा है.'

उन्होंने कहा, 'नोट काला नहीं होता. जो शख्स नोट को काला समझता है. उसकी मंशा काली होती है. दरअसल काला तो लेनदेन होता है. प्रधानमंत्री को आर्थिक स्थिति की समझ नहीं है. गरीब आदमी के हाथ में जो नोट है, उसे ही काला बता दिया. लगाम लगानी है, तो भ्रष्ट लेनदेन पर लगाम लगाई जाए.'

सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का फैसला तो ले लिया, लेकिन अब उन्हें पता नहीं कि आगे कैसे बढ़ें. नोटबंदी की वजह आर्थिक नहीं, बल्कि राजनीतिक है. केवल उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के लिए यह सबकुछ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी यह नहीं सोच पाये कि किसानों, मजदूरों, चाय बागान कामगारों की रोजी-रोटी कैसे चलेगी. वह यह नहीं सोच पाये कि थोक और फुटकर बाजार कैसे चलेगा.

सिब्बल ने आंकड़े दिए कि देश की 125 करोड़ आबादी में 60 करोड़ लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं, जबकि 32 करोड़ लोगों के बैंक खातों में बरसों से लेनदेन नहीं हुआ. उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसे लोगों के हाथ में काला धन है? उन्होंने विदेश में जमा काले धन से जुड़े नामों का खुलासा करने की मांग करते हुए कहा कि जब सरकार के पास सूची है तो नामों को उजागर क्यों नहीं करती.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, करेंसी बैन, नरेंद्र मोदी, कपिल सिब्बल, कांग्रेस, Currency Ban, Narendra Modi, Kapil Sibal, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com