कानपुर:
कानपुर में चकेरी पुलिस ने मोबाइल फोन लुटेरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मंहगे मोबाइल फोन लूटकर उन्हें ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर बेच देता था. छावनी पुलिस स्टेशन के एएसपी गौरव बंसवाल ने बताया कि चकेरी पुलिस ने मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह के दो ऐसे युवकों को पकड़ा है जो शहर में बाइक पर घूमकर मंहगे मोबाइल लूटा करते थे. पुलिस ने चकेरी के केडीए चौराहे पर उन्हें कल शाम पकड़ा. उनके नाम लकी जायसवाल और अंकित सिंह हैं. इनके पास से पांच मंहगे मोबाइल फोन और दस हजार रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
पूछताछ के दौरान इन दोनों ने बताया कि वे मोटरसाइकिल पर घूमते थे और सड़क पर जो भी मोबाइल फोन पर बात करता दिखता था, वे उसका फोन छीनकर भाग जाते थे. इसके बाद वे मोबाइल का सिम निकाल कर फेंक देते थे और इसे स्विच ऑफ करके ओएलएक्स वेबसाइट पर बेच देते थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पूछताछ के दौरान इन दोनों ने बताया कि वे मोटरसाइकिल पर घूमते थे और सड़क पर जो भी मोबाइल फोन पर बात करता दिखता था, वे उसका फोन छीनकर भाग जाते थे. इसके बाद वे मोबाइल का सिम निकाल कर फेंक देते थे और इसे स्विच ऑफ करके ओएलएक्स वेबसाइट पर बेच देते थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं