मुंबई को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बॉलीवुड अदाकार कंगना रनौत और शिवसेना आमने सामने हो गई हैं. कंगना के तीखे बयानों के बीच बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया. बीएसमी ने कल कंगना के बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया था. जिसके अनुसार बीएमसी की मंजूरी के बिना कई बदलाव किए गए हैं. इधर महाराष्ट्र सरकार अध्ययन सुमन के आरोपों के आधार पर कंगना के खिलाफ ड्रग्स लेने के मामले में जांच करेगी. दूसरी तरफ कंगना बेबाकी के साथ महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही हैं. इन प्वाइंट्स के जरिए समझने की कोशिश करते हैं कि अब तक क्या क्या हुआ.
अब तक क्या-क्या हुआ
कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना PoK से की थी. जिसके जवाब में संजय राउत ने उनके खिलाफ विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अदाकारा अगर मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हैं तो उन्हें यहां नहीं लौटना चाहिए.
संजय राउत की टिप्पणी के बाद कंगना रनौत ने वीडियो जारी करके ऐलान किया था कि वह 9 सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी. साथ ही कंगना ने चुनौती भी दी थी कि उन्हें मुंबई आने से कोई नहीं रोक सकता है.
इस विवाद के बाद कंगना को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई. जिस पर शिवसेना ने हैरानी जताई. कंगना के तीखें तेवरों के बीच सरकार ने उनके खिलाफ अध्धयन सुमन का मामला उठाते हुए ऐलान किया कि कंगना के खिलाफ लगे आरोपों की जांच मुंबई पुलिस करेगी.
दूसरी ओर बीएमसी ने मुंबई में उनके बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें कहा गया है कि उसकी मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं.
आज सुबह कंगना तय कार्यक्रम के तहत मंडी स्थित अपने आवास से चंडीगढ़ के लिए कार से रवाना हुई. चंडीगढ़ में वह वाय प्लस कैटेगरी के साथ मुंबई पहुंची.
इस बीच कंगना के दफ्तर के बाहर बीएसमी के कर्मचारी और मुंबई पुलिस के अधिकारी दिखाई दिए. कंगना ने ट्वीट करते हुए मुंबई को एक बार फिर PoK बता डाला. उन्होंने बीएमसी और पुलिस की तुलना बाबर से की थी.
कंगना के पहुंचने से पहले BMC ने दफ्तर तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि कंगना के दफ्तर में बाथरुम को तोड़कर ऑफिस का हिस्सा बना लिया गया था और बाथरुम नई जगह पर बनाया गया है.
आज सुबह कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का जिक्र करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है. उन्होंने (Kangana Ranaut) कहा मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी...ना डरूंगी, ना झुकूंगी. उन्होंने कहा कि गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी.
इधर कंगना के समर्थन में करणी सेना उतर आई तो वहीं राम दास अठावले ने आश्वासन दिया था कि जब कंगना मुंबई पहुंचेगी तो उनकी पार्टी कंगना की रक्षा करेगी.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े विवाद पर उनके रुख को लेकर एक बार फिर धमकी भरे फोन आए हैं. मंत्री के करीबी सूत्र ने बुधवार को बताया कि देशमुख को मंगलवार और बुधवार सुबह करीब छह बजे हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग लोगों के फोन आए और मामले की जांच की जा रही है. ं