New Delhi:
दिल्ली की एक अदालत ने खेलों से जुड़े ठेके देने में धोखाधड़ी करने, साजिश रचने और भ्रष्टाचार करने के आरोप में राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी और दो अन्य लोगों को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है। विशेष न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने कलमाडी, आयोजन समिति के संयुक्त महानिदेशक (खेल) एएसवी प्रसाद और आयोजन समिति के उप महानिदेशक (खरीद) सुरजीत लाल को 18 मई तक के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले सीबीआई ने यह कहा था कि कुछ महत्वपूर्ण गवाहों के साथ पूछताछ किया जाना बाकी है। सीबीआई ने कहा, इस मामले में जांच महत्वपूर्ण चरण में है और कुछ महत्वपूर्ण गवाहों के साथ पूछताछ किया जाना अभी बाकी है। आरोपी लोगों कलमाड़ी, प्रसाद और लाल की भूमिका गंभीर प्रकृति की है। अदालत ने सीबीआई के उस अनुरोध को स्वीकार कर लिया जिसमें उसने कहा था कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजना मामले की प्रभावी और व्यवस्थित जांच के हित में है। कलमाड़ी, प्रसाद और लाल को सीबीआई ने स्विस कंपनी को टाइमिंग-स्कोरिंग- रिजल्ट प्रणाली का अवैध ठेका दिए जाने के आरोप में 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। इस ठेके की वजह से सरकारी खजाने को 95 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं