विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2018

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने किया यह ट्वीट, तो 'अंधा कानून' ने कहा- ये आपको शोभा नहीं देता

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने किया यह ट्वीट, तो 'अंधा कानून' ने कहा- ये आपको शोभा नहीं देता
कैलाश विजयवर्गीय हुए ट्विटर पर ट्रोल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में है. अक्सर अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस बार एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर न सिर्फ चर्चा में हैं, बल्कि निशाने पर भी आ गए हैं. उनके ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें कई तरह के सलाह मिलने लगे हैं. 

विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी की चुटकी, विजयवर्गीय बोले, हमारे पास मोदी, उनके पास कौन?

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार की सुबह 'सैटर्डे मोटिवेशन' हैशटैग के साथ अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है. उन्होंने ट्वीट किया- ''विदेशी स्त्री से उत्पन्न संतान कभी देश हित और राष्ट्र प्रेम का अनुगामी नहीं हो सकता." इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें निशाने पर ले लिया. 
 
6c3v86g

एक यूजर ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा कि यह ओछ मानसिकता है आपकी. वहीं एक और यूजर ने सलाह दी कि 'ये बात उचित नही है. महिला, महिला ही होती है. चाहे वो देश की हो या फिर विदेश की. थोड़ा तो विचारकर लिखें. 


अयोध्या में राम मंदिर: कैलाश विजयवर्गीय बोले- BJP अध्यादेश के बारे में नहीं सोच रही, कोर्ट के फैसले का है इंतजार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com