विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2020

'निर्भया के दोषियों को फांसी देने से न्याय नहीं मिलने वाला': पूर्व न्यायाधीश कुरियन जोसेफ

कुरियन जोसेफ ने कहा कि अगर दोषियों को उम्र कैद होती तो समाज में संदेश जाता कि ऐसे गुनाह की इस तरह की कठिन सजा है. अगर फांसी दी जाएगी तो दोषियों का गुनाह भुला दिया जाएगा.

'निर्भया के दोषियों को फांसी देने से न्याय नहीं मिलने वाला': पूर्व न्यायाधीश कुरियन जोसेफ
जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा कि निर्भया के दोषियों को फांसी देने से न्याय नहीं मिलेगा.
नई दिल्ली:

निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में चारों दोषियों को फांसी की सजा देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज कुरियन जोसेफ ने कहा कि दोषियों को फांसी दे देने से निर्भया के माता-पिता को न्याय नहीं मिलेगा. जस्टिस कुरियन जोसेफ का बयान ऐसे समय आया है जब 2 दिन बाद निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दी जानी है. रिटायर्ड जज ने कहा कि क्या दोषियों को फांसी देने से सामूहिक दुष्कर्म या इस तरह के अपराधों पर रोक लग जाएगी? सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज ने कहा इन लोगों को फांसी दे देने से क्या इस तरह के अपराध रुक जाएंगे.

पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि बचन सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दुर्लभतम मामलों में मृत्युदंड दिया जा सकता है और वह भी तब जब अन्य सभी विकल्प निर्विवाद रूप से गलत हो जाएं. न्याय का मतलब यह नहीं है कि जान के बदले जान ली जाए.स्वतंत्रता के अभाव से बड़ी सजा मनुष्य के लिए कुछ नहीं हो सकती. 

 कुरियन जोसेफ ने कहा कि अगर दोषियों को उम्र कैद होती तो समाज में संदेश जाता कि ऐसे गुनाह की इस तरह की कठिन सजा है. अगर फांसी दी जाएगी तो दोषियों का गुनाह भुला दिया जाएगा. बता दें कि दोषी अक्षय ठाकुर,पवन गुप्ता,विनय शर्मा और मुकेश सिंह को शुक्रवार को फांसी दी जानी है. दोषी अभी तक अपनी फांसी टालने को लेकर पैंतरे आजमा रहे हैं

(एएनआई से इनपुट के साथ) 

'किसी बाहरी प्रभाव में थे पूर्व CJI'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com