जस्टिस इंदिरा बनर्जी.
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि देश की सबसे बड़ी अदालत में तीन महिला जज होंगी. मंगलवार को सुबह 10.30 बजे जस्टिस इंदिरा बनर्जी सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर पर शपथ लेंगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस आर बानुमति और जस्टिस इंदु मल्होत्रा बतौर जज काम कर रही हैं.
मंगलवार को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा जस्टिस बनर्जी, जस्टिस विनीत सरन और जस्टिस के एम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट में शपथ दिलाएंगे.
इससे पहले मई में जस्टिस आरके अग्रवाल, जून में जस्टिस जे चेलामेश्वर और जुलाई में जस्टिस आदर्श गोयल रिटायर हो गए थे.
28 अप्रैल को इंदू मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट में सीधे जज बनने वाली पहली महिला जज बनाई गईं जबकि सुप्रीम कोर्ट वो जस्टिस आर बानुमति के बाद दूसरी महिला जज थीं. आजादी के बाद से अभी तक सुप्रीम कोर्ट की जज बनने वाली वो सातवीं महिला जज थीं.
सुप्रीम कोर्ट में शुरुआत के 39 सालों में कोई महिला जज नहीं रही. 1989 में फातिमा बीवी को सुप्रीम कोर्ट की जज बनाया गया. इसके बाद जस्टिस सुजाता मनोहर, जस्टिस रुमा पाल, जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, जस्टिस रंजना देसाई और जस्टिस आर बानुमति को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में कुल 31 पदों में जजों के 6 पद खाली हैं.
मंगलवार को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा जस्टिस बनर्जी, जस्टिस विनीत सरन और जस्टिस के एम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट में शपथ दिलाएंगे.
इससे पहले मई में जस्टिस आरके अग्रवाल, जून में जस्टिस जे चेलामेश्वर और जुलाई में जस्टिस आदर्श गोयल रिटायर हो गए थे.
28 अप्रैल को इंदू मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट में सीधे जज बनने वाली पहली महिला जज बनाई गईं जबकि सुप्रीम कोर्ट वो जस्टिस आर बानुमति के बाद दूसरी महिला जज थीं. आजादी के बाद से अभी तक सुप्रीम कोर्ट की जज बनने वाली वो सातवीं महिला जज थीं.
सुप्रीम कोर्ट में शुरुआत के 39 सालों में कोई महिला जज नहीं रही. 1989 में फातिमा बीवी को सुप्रीम कोर्ट की जज बनाया गया. इसके बाद जस्टिस सुजाता मनोहर, जस्टिस रुमा पाल, जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, जस्टिस रंजना देसाई और जस्टिस आर बानुमति को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में कुल 31 पदों में जजों के 6 पद खाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं