फाइल फोटो
नई दिल्ली:
जस्टिस एच. लक्ष्मीनारायणस्वामी दत्तू को आज देश का अगला चीफ जस्टिस (सीजेआई) नियुक्त किया गया और उनका 14 महीने का कार्यकाल होगा।
विधि मंत्रालय ने यहां घोषणा की है कि राष्ट्रपति को जस्टिस दत्तू को सीजेआई पद पर नियुक्त करके खुशी है। उनकी नियुक्ति 28 सितंबर 2014 से प्रभावी होगी। मौजूदा सीजेआई न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा 27 सितंबर को सेवानिवृत हो जाएंगे।
42वें सीजेआई का पदभार संभालने जा रहे जस्टिस दत्तू 2 दिसंबर 2015 को सेवानिवृत होंगे। उन्होंने बुधवार को कहा था, 'इस संस्थान को सर्वोच्च ऊंचाई पर ले जाने के लिए मैं देश के सभी नागरिकों से मुझे साहस और विश्वास देने का अनुरोध करूंगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जस्टिस एच. लक्ष्मीनारायणस्वामी दत्तू, जस्टिस एच एल दत्तू, भारत के प्रधान न्यायाधीश, आर एम लोढ़ा, Justice H L Dattu, Chief Justice Of India, R M Lodha