विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2014

जोशी, जसवंत, मल्होत्रा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता बनाए जा सकते हैं राज्यपाल

जोशी, जसवंत, मल्होत्रा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता बनाए जा सकते हैं राज्यपाल
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार कई राज्यों में राज्यपालों को बदलने पर विचार कर रही है, और केंद्रीय मंत्री नहीं बनाए गए वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को इन राज्यों की बागडोर सौंपी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी को के. शंकरनारायणन के स्थान पर महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया जा सकता है, तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय कुमार मल्होत्रा को कर्नाटक में हंसराज भारद्वाज की जगह राज्यपाल बनाकर भेजा जा सकता है।

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि इन दो वरिष्ठ नेताओं के अतिरिक्त पार्टी से अलग जाकर राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को तमिलनाडु में के. रोसैया के स्थान पर गवर्नर बनाया जा सकता है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उत्तर प्रदेश के ही एक अन्य वरिष्ठ नेता लालजी टंडन तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नामों पर भी राज्यपाल बनाए जाने को लेकर पार्टी में चर्चा चल रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com