कांग्रेस नेता आनंद शर्मा
नई दिल्ली:
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने आरोप लगाया है कि जब वह शनिवार को जेएनयू में छात्रों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद राहुल गांधी के साथ लौट रहे थे तो कैंपस में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन पर शारीरिक रूप से हमला किया। राज्यसभा सदस्य ने बताया कि एसपीजी को राहुल गांधी के लिए एक वैकल्पिक वाहन में ले जाना पड़ा क्योंकि कथित हमलावरों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष का वाहन भी घेर लिया था। आनंद का दावा है कि यह ‘हमला’ युनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन स्थल से कुछ दूरी पर हुआ और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ‘अंधेरे’ का फायदा उठाया।
'बाएं कान से खून बहने लगा'
शर्मा ने बताया कि ‘हमले के बाद मेरे बाएं कान से खून बह रहा था और मुझे कुछ चोटें भी लगीं।' साथ ही उन्होंने कहा कि उनके निजी सुरक्षा अधिकारी को भी हमलावरों ने ‘पीछे से धक्का दिया।’ अपनी बात पूरी करते हुए शर्मा ने बताया कि वह राहुल से कुछ कदम पीछे ही थे और इस मामले की पुलिस में शिकायत कर दी गई है। इस हमले पर प्रतिक्रिया रखते हुए आनंद कहते हैं ‘हमसे मतभेद रखिए, लेकिन आपको हम पर हमले का अधिकार नहीं है।'
इस बीच, कांग्रेस ने इस कथित हमले को लोकतांत्रिक देश के लिए ‘काला दिन’ बताया है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि‘भारतीय लोकतंत्र के लिए यह काला दिन है जब सरकार संरक्षित कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता पर सार्वजनिक तौर पर तेज हथियार से हमला किया जाता है।' उन्होंने आरोप लगाया कि एबीवीपी के कार्यकर्ता छात्रों की आवाज को दबाना चाहते हैं और उसके नागरिक अधिकारों को छीनना चाहते हैं। यह मोदी सरकार की सोच को सबके सामने लाता है।
'बाएं कान से खून बहने लगा'
शर्मा ने बताया कि ‘हमले के बाद मेरे बाएं कान से खून बह रहा था और मुझे कुछ चोटें भी लगीं।' साथ ही उन्होंने कहा कि उनके निजी सुरक्षा अधिकारी को भी हमलावरों ने ‘पीछे से धक्का दिया।’ अपनी बात पूरी करते हुए शर्मा ने बताया कि वह राहुल से कुछ कदम पीछे ही थे और इस मामले की पुलिस में शिकायत कर दी गई है। इस हमले पर प्रतिक्रिया रखते हुए आनंद कहते हैं ‘हमसे मतभेद रखिए, लेकिन आपको हम पर हमले का अधिकार नहीं है।'
इस बीच, कांग्रेस ने इस कथित हमले को लोकतांत्रिक देश के लिए ‘काला दिन’ बताया है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि‘भारतीय लोकतंत्र के लिए यह काला दिन है जब सरकार संरक्षित कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता पर सार्वजनिक तौर पर तेज हथियार से हमला किया जाता है।' उन्होंने आरोप लगाया कि एबीवीपी के कार्यकर्ता छात्रों की आवाज को दबाना चाहते हैं और उसके नागरिक अधिकारों को छीनना चाहते हैं। यह मोदी सरकार की सोच को सबके सामने लाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेएनयू विवाद, अफजल गुरु, कन्हैया गिरफ्तार, आनंद शर्मा, एबीवीपी छात्र, JNU Afzal Guru Protests, Afzal Guru, JNU Kanhaiya Kumar, Anand Sharma, ABVP Activists