विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

जेएनयू के छात्र विश्वविद्यालय के जांच पैनल की रिपोर्ट नहीं स्वीकारेंगे, देंगे जवाब

जेएनयू के छात्र विश्वविद्यालय के जांच पैनल की रिपोर्ट नहीं स्वीकारेंगे, देंगे जवाब
फाइल फोटो
नई दिल्ली: कैंपस में विवादास्पद कार्यक्रम में कथित भूमिका के लिए कारण बताओ नोटिस का सामना कर रहे जेएनयू छात्रों ने फैसला किया है कि विश्वविद्यालय के जांच पैनल की रिपोर्ट वे स्वीकार नहीं करेंगे और इसी के हिसाब से अपना जवाब देंगे।

आज यहां देर रात तक चली जेएनयू छात्रों की परिषद बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया।

परिषद के एक सदस्य ने कहा, जांच रिपोर्ट अनुचित जांच प्रक्रिया पर आधारित है। हम इसके तथ्यों को स्वीकार नहीं करते। इसी के अनुसार कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, जांच पैनल की रिपोर्ट, देशविरोधी नारे, JNU, Anti India Slogan, JNU Report
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com