पणजी:
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पत्तन न्यास (जेएनपीटी) और गुजरात के कांडला बंदरगाह में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) बनाने की घोषणा की. इससे रोजगार के अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी. गडकरी ने यह घोषणा विभिन्न बंदरगाहों एवं नदी परियोजनाओं की समीक्षा को लेकर शुरू दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद की. उन्होंने कहा कि जेएनपीटी और कांडला बंदरगाहों पर सेज बनाने की योजना है जिससे निवेश आकर्षित होगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
यह भी पढ़ें: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘एंफिबियस बस’ की राह अब भी कठिन
उन्होंने यह भी कहा कि हम जेएनपीटी में 650 एकड़ों में विस्तृत सेज बना रहे हैं. इसमें छह हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और 40 हजार नौकरियां पैदा होंगी. गडकरी ने कहा कि जेएनपीटी में संयंत्र स्थापित करने को लेकर करीब 40 कंपनियों ने प्रस्ताव रखे हैं. गडकरी ने कहा कि सागरमाला परियोजना के तहत 16 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. इनमें से करीब छह लाख करोड़ रुपये बंदरगाहों के आधुनिकीकरण, मशीनीकरण और कंप्यूटरीकरण पर खर्च किये जाएंगे.
VIDEO: जीएसटी पर गडकरी ने दिया ये बयान
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘एंफिबियस बस’ की राह अब भी कठिन
उन्होंने यह भी कहा कि हम जेएनपीटी में 650 एकड़ों में विस्तृत सेज बना रहे हैं. इसमें छह हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और 40 हजार नौकरियां पैदा होंगी. गडकरी ने कहा कि जेएनपीटी में संयंत्र स्थापित करने को लेकर करीब 40 कंपनियों ने प्रस्ताव रखे हैं. गडकरी ने कहा कि सागरमाला परियोजना के तहत 16 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. इनमें से करीब छह लाख करोड़ रुपये बंदरगाहों के आधुनिकीकरण, मशीनीकरण और कंप्यूटरीकरण पर खर्च किये जाएंगे.
VIDEO: जीएसटी पर गडकरी ने दिया ये बयान
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं