विज्ञापन
This Article is From May 03, 2012

झारखंड रास चुनाव में भाजपा को झटका, कांग्रेस जीती

नई दिल्ली: राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखण्ड से उम्मीदवार एस.एस. अहलूवालिया चुनाव हार गए हैं। राज्य में उच्च सदन की दो सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में कांग्रेस और झारखण्ड मुक्त मोर्चा (झामुमो) ने जीत दर्ज की।

राज्यसभा के दो सदस्यों को चुनने के लिए विधानसभा के 81 सदस्यों में से 68 विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप बालमुचु, झामुमो के संजीव कुमार एवं भाजपा के अहलूवालिया को क्रमश: 25, 23 और 20 मत मिले। चुनाव में हार का सामना करने से अहलूवालिया का राज्यसभा में जाने का सपना अधूरा रह गया।

कांग्रेस जिसके पास 13 विधायक हैं, उसे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पांच विधायकों और सात निर्दलीय सदस्यों का समर्थन मिला। जबकि विधानसभा में 18 सदस्यों का संख्या रखने वाले झामुमो को सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल आल झारखण्ड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के पांच विधायकों का समर्थन मिला।

विधानसभा में भाजपा के भी 18 सदस्य हैं, उसे जनता दल-युनाइटेड (जद-यु) के दो सदस्यों का समर्थन मिला। राज्य की दूसरी मुख्य विपक्षी पार्टी झारखण्ड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) जिसके पास 11 विधायक हैं, वह मतदान से दूर रहा।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के अहलूवालिया और कांग्रेस के माबेल रेबेलो का कार्यकाल समाप्त होने पर राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई थीं।

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज्यसभा, Rajyasabha, चुनाव, Election, झारखंड, Jharkhand, Congress Win