विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2018

झारखंड : पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी नक्सली कमांडर गिरफ्तार

32 वर्षीय पत्रकार चंदन तिवारी को अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में अगवा करके पीट-पीटकर मार डाला था

झारखंड : पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी नक्सली कमांडर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नक्सलवादी संगठन टीपीसी का एरिया कमांडर प्रशांत जी पकड़ा गया
चतरा और पलामू जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी
प्रशांत जी चतरा और हजारीबाग इलाकों में सक्रिय था
चतरा (झारखंड): झारखंड में पिछले महीने एक हिंदी दैनिक के पत्रकार की हत्या मामले के मुख्य आरोपी को पलामू जिले से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नक्सलवादी संगठन तृतीया प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के एरिया कमांडर प्रशांत जी के तौर पर हुई है. पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी बरियार ने बताया कि चतरा और पलामू जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान यह गिरफ्तारी की गई.

जम्मू-कश्मीर: पत्रकार शुजात बुखारी का हत्यारा आतंकी नवीद जट्ट एनकाउंटर में ढेर

चतरा जिले में नक्सलवाद से जुड़ी कई घटनाओं में शामिल प्रशांत जी चतरा और हजारीबाग इलाकों में सक्रिय था. वह पलामू जिले के पांकी का निवासी है. उन्होंने बताया कि टीपीसी के एरिया कमांडर को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह पांकी अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आया था.

VIDEO : गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी हिरासत में

हिंदी अखबार ‘आज' के 32 वर्षीय पत्रकार चंदन तिवारी को अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने चतरा जिले के सिमरिया पुलिस थाना अंतर्गत बलथरवा गांव से अगवा कर लिया था और पीट-पीटकर मार डाला था.    तिवारी के परिवार ने उसकी हत्या के पीछे नक्सली समूह का हाथ होने का संदेह जताया था.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: