विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2015

झारखंड: मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती को कहा 'गेट-आउट'

नई दिल्ली:

झारखंड के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें कल झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवार दास ने मीटिंग में सबके सामने बाहर जाने को कहा।

ऐसा कहा जा रहा है कि मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के बीच किसी बात पर बहस हो गई थी।

बहस के बाद भरी मीटिंग में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने  सजल चक्रवर्ती को गेट आउट कहा। इसके कुछ ही घंटों के बाद सीएम ने मुख्य सचिव को सजल चक्रवर्ती को हटा दिया।

सजल चक्रवर्ती की जगह राजीव गौबा को झारखंड का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। गौबा 1982 बैच के IAS अधिकारी है, वे इससे पहले केंद्र में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अपर सचिव रह चुके हैं।

सजल के अनुसार, ''मैं राज्य का मुख्य सचिव हूं और ये मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं राज्य के हित में बोलूं और जब 4-5 बार ऐसा हुआ तो फिर मैं चिल्ला पड़ा उनका व्यवहार बड़ा ही कठोर था''।

चक्रवर्ती को पिछली जेएमएम सरकार के कार्यकाल के दौरान नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल दिसंबर 2016 में खत्म होने वाला था।

मुख्यमंत्री दफ्तर से इस मामले पर फिलहाल कोई वक्तव्य जारी नहीं किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jharkhand, Raghubar Das, Chief Secretary, झारखंड का मुख्यमंत्री, रघुबर दास, सजल चक्रवर्ती