जेट एयरवेज ने कहा था मेरा व्‍यक्तित्‍व खास नहीं है, नौकरी देने से किया था इनकार : स्‍मृति ईरानी

जेट एयरवेज ने कहा था मेरा व्‍यक्तित्‍व खास नहीं है, नौकरी देने से किया था इनकार : स्‍मृति ईरानी

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्‍मृति ईरानी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • एयरलाइन कंपनी को आवेदन खारिज करने के लिए धन्‍यवाद दिया
  • कंपनी के एक अधिकारी को पुरस्‍कृत करते हुए किया यह खुलासा
  • केंद्रीय मंत्री बोलीं-उसके बाद जो हुआ, वह इतिहास का हिस्‍सा है
नई दिल्‍ली.:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कहा कि केबिन क्रू पद के लिए उनके आवेदन को जेट एयरवेज ने किसी जमाने में यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उनका व्यक्तित्व कुछ खास नहीं है.

टीवी अभिनेत्री से नेता बनीं स्मृति ईरानी ने मजाकिया अंदाज में आवेदन खारिज करने के लिए जेट एयरवेज का धन्यवाद किया और कहा कि वहां नौकरी नहीं मिलने के बाद उन्होंने मैकडोनाल्ड में नौकरी कर ली और उसके बाद जो हुआ, वह सारी बातें इतिहास का हिस्सा हैं.

उन्होंने यहां एक समारोह में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि सबसे पहले मैंने कौन सी नौकरी चाही थी. मैंने जेट एयरवेज में केबिन क्रू के लिए आवेदन किया था लेकिन मुझे खारिज कर दिया गया. मुझे बताया गया कि मेरी पर्सनेलिटी अच्छी नहीं है. आवेदन खारिज करने के लिए आपका धन्यवाद.’

एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह में स्मृति ने जेट एयरवेज के एक अधिकारी को पुरस्कार प्रदान करने के बाद यह बात कही.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com