विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2019

उत्तराखंड के चमोली में खाई में गिरी जीप, 8 की मौत, 1 लापता, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की कामना की है.

उत्तराखंड के चमोली में खाई में गिरी जीप, 8 की मौत, 1 लापता, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए जांच के आदेश
प्रतीकात्मक फोटो
देहरादून:

उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल विकास खंड के घेस गांव के पास एक जीप खाई में गिर गई है. इस हादसे में जीप पर सवार 14 लोगों में से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और एक लापता है. उधर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घटना पर दुख जताते हुए इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवाल क्षेत्र के घेस गांव के समीप दोपहर को हुए इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति अभी लापता है. हादसे के समय जीप में कुल 14 व्यक्ति सवार थे और किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिये बलाड गांव से देवाल आ रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. 

अवैध शराब से भरे वाहन ने दो छात्राओं को टक्कर मारी, भीड़ ने की आगजनी; पुलिस पर पथराव

मृतकों की पहचान चमोली के बलाड गांव के निवासी जसबीर सिंह (32), सुरेंद्र सिंह (30), मदन सिंह (60), दरबान सिंह (48), मदन सिंह (38), कैलाश सिंह (40), गोपाल सिंह (35) और धर्म सिंह (55) के रूप में हुई हैं जबकि जय सिंह दानू (48) लापता है . पांच घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर हेल्थ सेंटर के लिये भेजा गया है. घायलों में चालक भी शामिल है . 

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के भी आदेश दिए हैं . राज्यपाल ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के लिए शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है.

आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, एक घायल

मुख्यमंत्री रावत ने चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया से मृतकों के परिजन व घायलों को तत्काल अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने तथा घायलों के इलाज हेतु समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. 
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com