
प्रतीकात्मक फोटो.
JEE Main Result: इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का परिणाम मंगलवार की रात घोषित कर दिया गया, इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं . वहीं 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार की रात में यह जानकारी दी.इस साल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)-मेन साल में चार बार आयोजित की जा रही है ताकि छात्रों को अपने स्कोर में सुधार का मौका मिल सके. पहला चरण फरवरी में और दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें
जेईई मेन के पीडब्ल्यूडी श्रेणी में शीर्ष रैंक हासिल करने वाले ओजस की कहानी, IIT उनकी पसंद में नहीं शामिल
JEE Main Result 2022: General केटेगरी के लिए बढ़ सकती है JEE Advanced कटऑफ, अन्य के लिए घटने की संभाना, देखें डिटेल्स
JEE Main 2022 Toppers: ऑल इंडिया 2 रैंक हासिल करने वाले स्नेहा पारीक से जानिए उनकी Success Strategy
अगले चरण की परीक्षाएं अप्रैल और मई में होनी थी, लेकिन देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उन्हें स्थगित कर दिया गया था.
National Testing Agency (NTA) releases JEE Main results; 44 candidates get 100 percentile, 18 candidates on rank 1 pic.twitter.com/GO8vEfaZCd
— ANI (@ANI) September 14, 2021
तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक आयोजित किया गया था जबकि चौथा चरण 26 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित किया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)