विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2013

वन और पर्यावरण राज्यमंत्री जयंती नटराजन ने इस्तीफा दिया

जयंती नटराजन का फाइल फोटो

नई दिल्ली:

वन और पर्यावरण राज्यमंत्री जयंती नटराजन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि जयंती नटराजन अब पार्टी संगठन में काम करेंगी।

सूत्रों के मुताबिक, चार राज्यों में कांग्रेस की हार को बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब संगठन मजबूत करना चाहते हैं। खबर है कि 2014 चुनावों के मद्देनजर कुछ और मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं। अगले चुनाव तक राहुल अपनी नई टीम के साथ जमीन पर काम करते दिखेंगे।

केन्द्र में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नटराजन के इस्तीफे को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के मुताबिक, तेल मंत्री एम वीरप्पा मोइली को पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

59 वर्षीय नटराजन राज्यसभा की सदस्य हैं और राज्यसभा में उनका तीसरा कार्यकाल है। वह तमिलनाडु की हैं। उन्हें दो साल पहले मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था। सूत्रों ने कहा कि उन्हें पार्टी में घोषणा पत्र और अन्य कार्यों के लिए लगाया जाएगा।

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
वन और पर्यावरण राज्यमंत्री जयंती नटराजन ने इस्तीफा दिया
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com