विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2013

जयललिता मंत्रिमंडल में फेरबदल, 3 बाहर, 3 शामिल

जयललिता मंत्रिमंडल में फेरबदल, 3 बाहर, 3 शामिल
चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरों को शामिल किया, जबकि तीन को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

राजभवन से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर राज्यपाल के रोसैया ने स्वास्थ्यमंत्री वीएस विजय, पर्यटनमंत्री गोकुला इंदिरा और स्कूली शिक्षा, युवा मामले, विधि, अदालत एवं जेलमंत्री एनआर शिवपति को मंत्रिमंडल से हटा दिया है।

राज्यपाल ने टीपी पूंनाची को खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री, वैगैचेलवन को स्कूली शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण और केसी वीरामणि को स्वास्थ्य मंत्री के रूप में शामिल किए जाने की मंजूरी दी है।

गुरुवार को नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जे जयललिता, मंत्रिमंडल, J Jailalitha, Ministers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com