विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

जयललिता की संपत्ति चार साल में हुई दोगुनी

जयललिता की संपत्ति चार साल में हुई दोगुनी
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की फाइल फोटो
चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने घोषणा की है कि उनके पास 117.3 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति है। उन्होंने 27 जून को होने जा रहे राधाकृष्णन नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरते हुए अपनी इस संपत्ति की घोषणा की है।

मई, 2011 के विधानसभा चुनाव में श्रीरंगम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए उन्होंने 51.40 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की थी।

उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार, जयललिता के पास 117.13 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिनमें 45.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 72.09 करोड़ की अचल संपत्ति है।

मुख्यमंत्री द्वारा दायर हलफनामे का ब्योरा शनिवार को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर डाला गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com